समाचार गढ़ 7 सितंबर 2025
सरदारशहर के गौशाला बास इलाके में रविवार अलसुबह दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। श्रीडूंगरगढ़ के गांव डेलवां निवासी विद्याधर पुरोहित की बेटी पूनम उम्र 26 वर्ष पत्नी कपिल पांडिया की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार, यह वारदात सुबह करीब चार बजे की है। उस समय घर पर पूनम और उसका देवर मौजूद थे, जबकि सास-ससुर मंदिर गए हुए थे। जब वे लौटे तो खून से लथपथ बहू का शव कमरे में पड़ा देख दंग रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।मृतका के पीहर पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विवाहिता के देवर ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों का दावा है कि शनिवार को भी आरोपी ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत की गई थी। आरोप है कि रविवार तड़के उसने गला रेतकर हत्या कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। थोड़ी देर में FSL टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लग गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाते हुए आरोपी की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।










