लगातार दूसरे दिन कोहरे की आगोश में श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगा कोहरा
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। अंचल में दूसरे दिन भी लगातार घना कोहरा छाया रहा । लगातार दूसरे दिन कोहरा छाने से किसान वर्ग प्रफुल्लित नजर आ रहा है। क्योंकि दिसंबर माह का आधा से ज्यादा महीना बीतने के बाद भी कोहरा नहीं छाने के कारण तथा ठंड नही बढ़ने से फसलों की बढ़तवार प्रभावित हो रही थी जिसके चलते किसान वर्ग मायूस नजर आ रहा था अब 2 दिनों से लगातार श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में कोहरा छाने से फसलों को जीवनदान साबित होगा। किसानों का कहना कि कोहरा धंवर से गेहूं, चणा, सरसों,मैथी, जौ की फसल को भरपूर फायदा मिलेगा । सातलेरा गांव के किसान कमल कुमार ,गोविंद प्रसाद खाती,किशोर शर्मा आदि ने बताया कि इस समय फसलों के बढ़तवार के लिए कोहरा छाना जरूरी था पिछले दो दिनों से लगातार कोहरा छा रहा है जो फसलों के लिए रामबाण साबित होगा ।
दूसरी ओर कोहरा छाने से हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों को हेड लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है।हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए।एकाएक सर्दी बढ़ने से दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है।ठंड बढ़ने के साथ ही शाम होते होते बाजारों सहित गांव गलियां भी सुनी सुनी नजर आनी शुरू हो गई है।