समाचार गढ़, 5 जुलाई 2024, श्रीडूंगरगढ़ (गौरीशंकर सारस्वत की रिपोर्ट) बीकानेर-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर स्थित गांव सातलेरा के ग्रामीणों ने एक और सराहनीय कदम रखते हुए आपसी सहयोग से गांव में आवारा पशुओं के लिए गांव में आज अमावस्या के दिन श्री शिव गौशाला का वैदिक मंत्रोच्चार तथा गौ माता के पूजन के साथ भव्य शुभारंभ किया। इससे पूर्व गुरुवार को ग्रामीणों की सामूहिक बैठक बुलाई गई।जिसमें गौशाला संचालन को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। ग्रामीणों द्वारा सामूहिक बैठक में 11सदस्यों की एक कमेटी बनाई गई। जिसमें ग्रामीणों ने एक ध्वनि मत से सर्व सम्मति से गिरधारीलाल जाखड़ को अध्यक्ष मनोनित किया। इसके साथ ही गौशाला के विकास के लिए विचार विमर्श किया गया। आज अमावस्या तिथि को शुभ मुहूर्त में पंडित सत्यनारायण तावणियाँ ने गौशाला में हवन करवाकर तथा ग्रामीणों द्वारा गौ माता का पूजन कर गौशाला में गौ माता को प्रवेश करवा कर श्री शिव गौशाला का शुभारंभ किया। श्री वीर बिग्गाजी मंदिर के पूर्व पुजारी मालाराम सारस्वत ने गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की ज्योत प्रज्जवलित कर गौ माता की रक्षा की कामना की। इस अवसर पर सैंकड़ों की तादाद में ग्रामीण श्री शिव गौशाला में उपस्थित रहे।गौशाला में पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने पौधारोपण कर सरक्षण का संकल्प लिया।
करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप, महिला घायल
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। करणी हेरिटेज के पास बाइक स्लिप होने से एक महिला चोटिल हो गई। बाइक पर युवक और महिला सवार थे।इस हादसे में परसनेउ निवासी…