समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड (राज्यमंत्री दर्जा) उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर नवनियुक्ति के बाद पहली बार श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे। यहाँ झंवर बस स्टैंड के पास प्रजापति समाज द्वारा उपाध्यक्ष डूंगरराम गेदर का स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने गेदर का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। शिल्प एवं माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष डूंगरराम ने इस अवसर पर कहा कि समाज का विकास शिक्षा से ही संभव है, अब हमारा समाज सक्षम भी है ऐसे में हम अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाये ताकि समाज में हर प्रकार की जागरूकता पैदा हो सके। जब समाज जागरूक होगा तभी हम सही हाथों में अपनी कमान सौंप सकेंगे। इस दौरान कांग्रेस प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा, विमल भाटी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर, कुटिया राजा आदि ने भी संबोधित किया। जुगलकिशोर बासनिवाल, लक्ष्मीनारायण, मोहन मिनोठिया, लूणाराम मिनोठिया, रमेश कुमार बासनिवाल, रमेश कुमार प्रजापत, रामानंद बासनिवाल, प्रेमसुख घोड़ेला, भूराराम घंटेलवाल, भोजराज घोड़ेला, मदन बरमुंडा, बंशी प्रजापत, नौरंग प्रजापत, पार्षद प्रतिनिधि मघराज प्रजापत, सत्यनारायण गंगपालिया, रामचंद्र छापोला, कैलाश गंगपालिया, हरिप्रसाद बासनिवाल, रामानंद बासनिवाल, गोविंद बासनिवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…