समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में गौमाता सेवार्थ गौमाता भण्डारा गौशाला समिति द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा के चौथे दिन कथा वाचक भाई संतोष सागर महाराज ने भक्त प्रहलाद व गजेन्द्र मोक्ष का प्रसंग सुनाया। भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया, झांकियां भी सजाई गई। इस अवसर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। महाराज ने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है। इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया अहंकार, गर्व, घृणा और ईर्ष्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईषालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है।
45 दिनों तक रोज सुबह पिएं एक चम्मच मेथी और चिया सीड्स का पानी, वेट लॉस के साथ मिलेंगे और भी कई फायदे
समाचार गढ़, 15 जनवरी 2025। हेल्थ के प्रति जागरूक लोगों के बीच मेथी और चिया सीड्स का पानी पीने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। ये दोनों बीज पोषक…