समाचार गढ़, 4 अक्टूबर 2025, नई दिल्ली। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट मैच पारी और 140 रन से जीत लिया। मुकाबले में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 146 रन पर सिमट गई, जिससे भारत ने बड़ी जीत दर्ज की। यह जीत शुभमन गिल की कप्तानी में भारत की घरेलू सरजमीं पर पहली जीत रही।
टीम इंडिया के लिए इस मैच के हीरो रहे केएल राहुल, जुरेल और रविंद्र जडेजा — जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज की टीम 162 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 5 विकेट खोकर 448 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया, जबकि केएल राहुल, जुरेल और जडेजा ने बेहतरीन शतक जड़कर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पूरी तरह पस्त कर दिया।
इसके बाद जब वेस्टइंडीज दूसरी पारी खेलने उतरी तो शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। टीम ने महज 14 रन पर ही टैगेनारिन चंद्रपॉल का विकेट गंवा दिया। हालांकि एलिक अथानाज़े ने 38 रन बनाकर कुछ देर तक मोर्चा संभालने की कोशिश की, लेकिन उनके आउट होते ही पारी बिखर गई।
रविंद्र जडेजा ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी। नतीजतन पूरी टीम 146 रन पर सिमट गई और भारत ने पारी तथा 140 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया।










