सिंधी समाज ने मनाया शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस, शहीद हेमू कालाणी से प्रेरणा लेने की दी सीख
समाचार गढ़ श्री डूंगरगढ़ शनिवार को यहां सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कालाणी पार्क में सिंधी समाज श्री डूंगरगढ़ द्वारा शहीद हेमू कालाणी का जन्म दिवस मनाया गया।सिंधी समाज द्वारा शहीद हेमू कालाणी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जन्म दिन मनाया गया।इस मौके पर सिंधी समाज पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी,रमेश संगवानी,रमेश कुमार दातवानी,कारूमल,अर्जुनलाल, धर्मेन्द्र कुमार संगवानी,अशोक कुमार वासवानी,दुर्गा प्रसाद खटनानी, ताराचंद,सहित सिंधी समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी ने शहीद हेमू कालाणी के पद चिन्ह पर चलकर समाज को उनसे प्रेरणा लेने की सिख दी।