समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। शहीद हेमू कलानी पार्क सिंधी कॉलोनी में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पार्षद विक्रम शेखावत व विशिष्ट अतिथि पवन उपाध्याय, लोकेश गौड़ रहे। यहां पर डीजे के साथ तिरंगा रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े सभी तिरंगे के रंग में रंगे हुए नजर आए और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्रवण कुमार गुरनानी, मंत्री अशोक कुमार वासवानी , उपाध्यक्ष गोपाल मोरवानी ,संगठन मंत्री जसवंत मोरवानी, व्यवस्थापक अशोक गुरनानी, टीकम धमेजा, गोपाल जेसरानी, रमेश संगवानी, प्रेम सिंधी, अर्जुन मोरवानी, धर्मेंद्र संगवानी, लोकेश खतनानी, मुकेश संगवानी, ललित गुरनानी, नरेन रिझवानी, तरुण गुरनानी, अनिल वासवानी भी मौजूद रहे।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…