समाचार गढ़, 26 नवंबर 2025 श्रीडूंगरगढ़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (Special Intensive Revision – SIR) के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुपरवाइजरों एवं शहरी क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखंड अधिकारी शुभम शर्मा ने की।
बैठक में उपखंड अधिकारी ने सभी कार्मिकों को प्रेरित करते हुए निर्देश दिए कि मतदाताओं के फॉर्म का ऑनलाइन डिजिटाइजेशन शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि पात्र मतदाताओं का नाम समय पर मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।
चर्चा के दौरान उन्होंने सुपरवाइजरों व बीएलओ द्वारा फील्ड कार्य में आने वाली समस्याओं को विस्तार से सुना तथा उनके समाधान हेतु संबंधित निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में मतदाता सूची का अद्यतन महत्वपूर्ण कड़ी है और इसे गंभीरता से समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।










