समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार योग भवन में आयोजित नियमित योग शिविर में राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने बताया गुरुवार सुबह हनुमान जयंती पर विशेष योग आसनों का अभ्यास करवाया जो हनुमान जी से रिलेटेड है। कालवा ने बताया हनुमान जी भी योग तपस्वी थे जिन्होंने योग में सिद्धियां प्राप्त कर ली थी जैसे शरीर का आकार छोटा ओर बड़ा करना , शरीर को हर परिस्थितियों में ढालना , अत्यधिक वजन उठाना जिस तरह लक्ष्मण को बचाने के लिए जड़ी बूटियों के पर्वत को भी उठा लाए कालवा ने बताया योग में अष्ट सिद्धियां जो इस प्रकार हैं। अणिमा , महिमा, लघिमा, गरिमा तथा प्राप्ति प्राकाम्य इशित्व और वशित्व ये सिद्धियां “अष्टसिद्धि” कहलाती हैं। सिद्धि’ शब्द का तात्पर्य सामान्यतः ऐसी पारलौकिक और आत्मिक शक्तियों से है जो तप और साधना के द्वारा प्राप्त होती हैं । योग आने वाले समय में सभी रोग निदान हेतु चिकित्सा विज्ञान के रूप में शामिल होना है। कस्बे के गणमान्य नागरिकों ने शिविर में भाग लेते हुए ओम कालवा व उनके सहयोगी योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित के दिशा निर्देशन में योग, व्यायाम, प्राणायाम का अभ्यास किया। करणी रिसोर्ट के मालिक रणजीत कुमार धुपड़ , सिजराल रेस्टोरेंट के मालिक जगदीश प्रसाद मोदी , गिरदावल हरिराम सारण , चेनाराम पटवारी , सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कुमार पांडिया , मुलचंद पालीवाल , खीयाराम सोनी , देवराज गुरनानी , गुड़िया नाई , नारायण डागा , प्यारेलाल सोनी , चोपदार मैडिकल के आदिल चोपदार सभी ने संस्था ओर योग शिक्षको का आभार व्यक्त किया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…