समाचार-गढ़, 12 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिविसीय निशुल्क योग शिविर प्रभारी व योगा लवर्स प्रदेश अध्यक्ष योगगुरू ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे की इंडसइंड बैंक के ब्रांच मैनेजर नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को उत्कृष्ठ कार्य हेतु इंडसइंड बैंक के प्रमुख के हाथों गोवा में मिला राष्ट्रीय सम्मान। इस सम्मान पर कस्बे के हरि प्रसाद भादू, मूलचंद पालीवाल, खीयाराम सोनी, प्यारेलाल सोनी, राजेंद्र स्वामी साथ ही प्रदेश की योग समिति के सभी योगी भाई बहनों द्वारा मिली शुभकामनाएं नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने सभी गणमान्य योग प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…