
समाचार गढ़, 11 अक्टूबर 2024। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बिग्गा में एक युवक पर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक अपमानित करने का मामला सामने आया है। 40 वर्षीय रामेश्वरलाल पुत्र किशनाराम बावरी ने कुतांसर निवासी रामलाल पुत्र भंवरलाल जाट और इंदपालसर गुसाईंसर निवासी देवाराम पुत्र तेजाराम जाट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवादी ने बताया कि 1 जुलाई 2024 की शाम करीब 7.30 बजे दोनों आरोपियों ने गांव बिग्गा में जान से मारने की नीयत से उसके पीछे गाड़ी दौड़ाई और उसे बुरी तरह से पीटा। साथ ही जातिसूचक गालियां देकर उसका अपमान किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जिम्मेदारी सीओ निकेत पारीक को सौंपी गई है।