समाचार गढ़, 12 अगस्त, 2024, श्रीडूंगरगढ़। कालू बास निवासी मुनीराम प्रजापत ने अपनी पत्नी अन्नपूर्णा की गुमशुदगी की शिकायत श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। मिली जानकारी के अनुसार, मुनीराम ने बताया कि जब वह अपने काम पर गए हुए थे और उनकी माता सब्जी लेने बाजार गई थी, उसी समय उनकी पत्नी अन्नपूर्णा घर से लापता हो गई। इसके साथ ही घर से गहने, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी गायब हैं।
पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अन्नपूर्णा के लापता होने के कारण और अन्य संबंधित तथ्यों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है और शीघ्र ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।