समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। पाले से फसल खराबे की विशेष गिरदावरी, खराबे को आपदा घोषित करने व 2021 रबी की बीमा क्लेम राशि को किसानों के लिए समर्पण करने को लेकर राष्ट्र हित को सर्वोपरि मानकर किसानों का, किसानों के लिए, किसानों द्वारा संचालित गैर राजनीतिक संगठन भारतीय किसान संघ के जिला विद्युत विभाग प्रमुख तोलाराम जाखड़ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन मार्फत उपखंड अधिकारी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा को सौंपा है। ज्ञापन में जाखड़ ने बताया है कि अभी पहले से जो किसानों की फसलें नष्ट हुई है उसकी शीघ्रता शीघ्र विशेष गिरदावरी कराए और इस खराबे को आपदा घोषित करके किसानों को मुआवजा दिया जाए। इसके अलावा पिछले साल 2021 में रबी की फसल की बीमा क्लेम राशि शीघ्र किसानों को बैंक खातों में वितरित की जाए। अभी 2023 रबी की फसल की क्रॉप कटिंग जो फरवरी माह में होनी है उसके लिए पहले से ही कृषि पर्यवेक्षकों व पटवारियों की टीम को तैयारी करने के निर्देश दिए जाएं। वही जाखड़ ने लिखा है कि अगर यह मांगे पूरी नहीं की जाती है तो किसानों को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
दिनांक 22 नवंबर 2024 के पंचांग व चौघड़िया के साथ जानें और भी कुछ खास बातें
🚩श्री गणेशाय नम:🚩 📜 दैनिक पंचांग 📜 ☀ 22 – Nov – 2024 ☀ Sri Dungargarh, India ☀ पंचांग 🔅 तिथि सप्तमी 06:10 PM 🔅 नक्षत्र आश्लेषा 05:10 PM 🔅…