श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने सांवतसर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद केंद्र का किया उद्घाटन
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने आज ग्राम सेवा सहकारी समिति (केवीएसएस) सांवतसर में समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद हेतु नए खरीद केंद्र का उद्घाटन किया। इस केंद्र के शुरू होने से क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ मिलेगा तथा उनकी उपज सुरक्षित रूप से उचित मूल्य पर खरीदी जा सकेगी। विधायक सारस्वत ने कहा कि इस खरीद केंद्र के माध्यम से किसानों को मूंगफली खरीद में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने प्रदेश की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कृषि किरोड़ी लाल मीणा मंत्री तथा सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ लागू कर रही है, जिनका लाभ सीधे किसानों को मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार किसानों के अधिक से अधिक हितों को ध्यान में रखते हुए नई विकास योजनाएँ लागू करेगी, जिससे खेतिहरों को व्यापक लाभ प्राप्त होगा। इस अवसर पर रामनिवास, पूर्व सरपंच संतोष, शुभकरण बिश्नोई, शंकर लाल सहित विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।












