
समाचार गढ़। आईजी रेंज ओमप्रकाश व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश के बाद पुलिस टीम लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही हैं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्कर को धर दबोचा मिली जानकारी के अनुसार धीरदेसर पुरोहितान गांव मे गोशाला के पास कच्चे रास्ते पर एक गाड़ी को रोक कर चेक किया तो पुलिस को शक हुआ जिस पर कार्यवाहक थाना अधिकारी बलवीर सिंह को मौके पर बुलाया गया और पुलिस द्वारा पूरी तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर अफीम दूध की थैली मिली। पुलिस ने आरोपी युवक जयनारायण पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी विश्नोईओ की ढाणी नया डूंगरपुर तहसील रोहट पाली के कब्जे से 1 किलो 650 ग्राम अफीम दूध थैली सहित जब्त करके गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के कब्जे से एक क्रेटा कार 54 हजार नगदी दो मोबाईल फोन भी जब्त किए गए हैं। पुलिस टीम में सब इन्स्पेक्टर बलबीर सिंह, एएसआई रविन्द्र सिंह, कांस्टेब्ल राजवीर, कमलेश, लेखराम, राजेश रामनिवास DR राकेश DR मौजूद रहे।