समाचार गढ़, 23 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। क्षेत्र में गुरुवार को हुई मूसलाधार बारिश ने एक गरीब परिवार का कच्चा मकान छीन लिया, जिससे दिलीप मेघवाल और उनका परिवार बेघर हो गया है। कालू बास निवासी दिलीप का मकान दोपहर बाद हुई तेज बारिश के चलते पूरी तरह से ढह गया, जिससे उनके घरेलू सामान को भी भारी नुकसान हुआ है। मकान के गिरने के बाद दिलीप और उनके परिवार के पास सिर छुपाने के लिए केवल एक झोपड़ी ही बची है, जहां अब वे अस्थायी रूप से रह रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में मोहल्ले के लोगों ने दिलीप और उनके परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है, और उनके खाने-पीने का अस्थायी इंतजाम किया है। स्थानीय निवासियों ने सरकार और प्रशासन से इस गरीब परिवार के लिए तत्काल मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें पुनः अपने जीवन को पटरी पर लाने में मदद मिल सके। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि दिलीप मेघवाल जैसे गरीबों के लिए सरकार को तत्परता से सहायता प्रदान करनी चाहिए।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…