
समाचार गढ़, 11 अक्टूबर श्रीडूंगरगढ़। जालबसर गांव में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के रामुराम सारण और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि 9 अक्टूबर से पुराना फीडर खराब होने के कारण बिजली बंद है, जिससे पेयजल, फोन चार्जिंग और आटा चक्की जैसे रोजमर्रा के काम प्रभावित हो गए हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। विभाग के एईएन राकेश मीणा ने कहा कि पोल टूटने के कारण बिजली बाधित हुई, लेकिन आज बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।