समाचार गढ़, 9 अक्टूबर। अक्टूबर के महीने में नवरात्र के बीच आज श्रीडूंगरगढ़ सहित आसपास के कई गांवों में बादल बरस पड़े। कस्बे में हुई बारिश से मुख्य बाजार में कुछ समय के लिए जलभराव देखा गया, लेकिन नगर पालिका द्वारा पहले से की गई नालियों और गलियों की साफ-सफाई के चलते पानी जल्द ही निकल गया। पिछले समय की सफाई व्यवस्था ने इस बार जलभराव की समस्या को लंबे समय तक टिकने नहीं दिया।
किसानों की बढ़ी चिंता
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों के लिए यह बरसात राहत से ज्यादा चिंता का कारण बनी है। किसानों ने बताया कि इस समय फसलें पकाव के चरण में हैं, ऐसे में मूंगफली को छोड़कर अन्य फसलों के लिए यह बारिश नुकसानदायक साबित हो सकती है। खेतों में बाजरा तोड़ने और ग्वार, मोठ की फसल की कटाई का काम तेजी से चल रहा है, और इसी बीच आई बारिश ने फसल के नुकसान की आशंका बढ़ा दी है। किसान अब फसल कटाई में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि और ज्यादा नुकसान से बचा जा सके।