होली के रंग में डूबा श्री डूंगरगढ़ अंचल हर तरफ मची होली की धूम भक्तो ने बिग्गाजी मंदिर में मनाया फागोत्सव देखे फोटो
समाचार गढ़, 23 मार्च 2024, श्रीडूँगरगढ़। अंचल में हर तरफ होली का रंग बरस रहा है।चारो तरफ होली की धूम मची हुई नजर आ रही है।युवाओं की टोलिया होली की मस्ती में मस्त मग्न होकर फागोत्सव में झूम रहे हैं।हर तरफ रमतो का दौर चल रहा है।रंग बिरंगी वेशभूषा में होली के रसिये खूब मनोरंजन कर रहे हैं।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र की प्रसिद्ध मोमासर की होली पूरे परवान पर चढ़ चुकी है।श्री डूंगरगढ़ सहित उदरासर,तोलियासर, बिग्गा,रीड़ी, आडसर, ठुकरियासर, सातलेरा, जालबसर सहित अंचल में हर तरफ होली का रंग बरस रहा है।तोलियासर सहित मोमासर में होली का गिंधड़ पूरे परवान पर दिखाई दे रहा है।तो बिग्गा मे होली की रमतो से हंसी के फव्वारे फूट रहे हैं।वहीं सातलेरा में होली के रसिये धमाल से होली के रंग में भीगे हुए नजर आ रहे हैं।
श्री डूंगरगढ़ अंचल पूरा होलीमय हो गया है। वीर बिग्गाजी महाराज के भक्तो ने शौर्य पीठ धड़ देवली धाम में बिग्गाजी संग होली खेलकर फागोत्सव मनाया । भक्तों ने बिग्गाजी मंदिर में फूलो की होली खेल कर सभी को होली की शुभकामनाएं दी तथा ईष्ट देव गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की ।