समाचार-गढ़, 15 अक्टूबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के तेरापंथ भवन में आयोजित तीस दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में योग शिक्षकों के रोजगार व योग को धरातल पर लागू करवाने के लिए, साथ ही पर्यावरण जन जागरूकता अभियान को लेकर मध्य प्रदेश के योगाचार्य मुकेश सैन जो पीछले लंबे समय से देश के कई राज्यों में साईकिल से अब तक पन्द्रह हजार किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। रविवार सुबह शिविर में दुबारा यात्रा शुरू करने पर इनकी मेहनत लगन और जज्बे, जुनून को देखते हुए शिविर में सैन का राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति के श्याम महर्षि व प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी ने माल्यार्पण करते हुए राजस्थानी सासाफा पहनाकर शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह व मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के ‘मेरा हुनर मेरी पहचान’ कार्यक्रम में विजेता पुष्पा शर्मा, रतन लाल कालवा व नरेंद्र सिंह राजपुरोहित को रिकॉर्ड बुक का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए मैडल पहनाकर स्वागत किया गया। शिविर प्रभारी राष्ट्रीय योग क्रांति अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी व योगा लवर्स के प्रदेश अध्यक्ष योगाचार्य ओम कालवा व व्यवस्थापक तोलाराम पुगलिया ने सभी गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया आयोजक समिति ने योग शिविर में फल वितरण किए। मंच पर योग प्रदर्शन मे नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, लाला राजस्थानी, मनीष कुमार धामा, दामोदर बोहरा, राकेश पड़िहार, मुकेश सैन आदि ने किया शिविर में ओम कालवा के निर्देशन में योगासन व प्राणायाम का सहज अभ्यास किया। संस्थान के मंत्री मालचंद सिंघी ने बताया की तेरापंथ भवन धो लिया नोहरा में दिनांक 8 अक्टूबर 2023 से 30 दिवसीय निशुल्क प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा शिविर धर्मचंद भीख मचंद पुगलिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में लोग इसका लाभ ले रहे हैं।
नेहरू पार्क में आयोजित भागवत कथा का विश्राम, भागवत समझावै- गृहस्थ में कियां रैवणो चाइजै- संत शिवेन्द्रजी
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कालूबास में स्व. श्री मोहनलाल सोनी (माहेश्वरी) के संतति द्वारा नेहरूपार्क में आयोज्य श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम समारोह- पूर्वक हुआ। भागवतजी को गाजे –…