श्रीडूंगरगढ़ की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स सेल, जेपी इन्टरप्राईजेज पर 70% तक का धमाका!
समाचार गढ़, 18 अक्टूबर 2025, श्रीडूंगरगढ़। धनतेरस पर श्रीडूंगरगढ़ में इस बार खुशियों की बरसात लेकर आया है जेपी इन्टरप्राईजेज जो टीएम प्लाज़ा के सामने गणपति प्लाज़ा अंडरग्राउंड में स्थित है। त्योहारों के इस सुनहरे मौके पर यहां दुनिया की नामी कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 10% से लेकर 70% तक के धमाकेदार डिस्काउंट दिए जा रहे हैं, जिससे ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रतिष्ठान के डायरेक्टर रमेश राजपुरोहित ने बताया कि जेपी एंटरप्राइजेज मित्सुबिशी इलैक्ट्रिक एसी आकाबिशी एसी के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के एकमात्र अधिकृत डीलर है जहां भारत के सभी प्रतिष्ठित एसी के उत्पात पूरी गारंटी वारंटी पार्ट्स के साथ उपलब्ध है। एक ही छत के नीचे पंखे, कूलर, एसी, फ्रिज, मिक्सी, गैस चूल्हे, LED टीवी, होम थिएटर, किचन अप्लायंसेज, इनवर्टर-बैटरी और सोलर प्रोजेक्ट्स जैसे ढेरों उत्पाद वाजिब दामों पर उपलब्ध हैं। स्टोर पर 0% फाइनेंस की सुविधा, गारंटीड लोवेस्ट प्राइस, बेस्ट आफ्टर सेल्स सर्विस, एक्सटेंडेड वारंटी और ऑनलाइन से भी बेहतर डील्स की पेशकश की जा रही है। मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक, ओ जनरल, वोल्टास, डाइकिन, एलजी, गॉदरेज, लॉयड, सैमसंग, पैनासोनिक, सोनी, ह्युंडई, हायर, बॉश, हिटाची, हैवेल्स और पॉलीकैब जैसी टॉप कंपनियों के अधिकृत डीलर के रूप में जेपी इन्टरप्राईजेज ग्राहकों को भरोसे और गुणवत्ता की गारंटी देता है। प्रतिष्ठान पर सोलर प्रोजेक्ट में वॉरी, अदानी, वी-गार्ड और एक्साइड कंपनी के सोलर सिस्टम सरकारी सब्सिडी के साथ उपलब्ध हैं। धनतेरस के इस पावन अवसर पर हर घर में खुशियों की नई रौशनी जगाने के लिए जेपी इन्टरप्राईजेज बना है शहर की सबसे बड़ी शॉपिंग डेस्टिनेशन।
📍स्थान: गणपति प्लाज़ा, ओल्ड घास मंडी रोड, श्रीडूंगरगढ़। 📞 संपर्क: रमेश राजपुरोहित -9571982945 9649366007













