सृजन पब्लिक स्कूल ने सुनाया परीक्षा परिणाम, विधायक ने 142 बच्चों को किया पुरस्कृत, पढ़ें शिक्षा से जुड़ी खास खबर
समाचार गढ़, 29 अप्रैल, श्रीडूंगरगढ़। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारों की महत्ती आवश्यकता होती है। अभिभावक अपने बच्चों को शानदार नागरिक बनायें और यह तभी संभव होगा जब आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक ज्ञान देने वाले स्कूल में प्रवेश दिलाएंगे। यह बात आज विधायक ताराचन्द सारस्वत ने कस्बे की सृजन पब्लिक स्कूल में परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कही। विधायक ने कहा कि अच्छी स्कूल एवं उसमें पढ़ाने वाले अध्यापक अपने अध्यापन में निपूर्ण होंगे तभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। विधायक ने इस अवसर पर विद्यालय के 142 बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सहशैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। विधायक से पुरस्कार पाकर बच्चें बहुत प्रसन्न नजर आए। विद्यालय के निदेशक लीलाधर सारस्वत ने विद्यालय में सत्र 2023-24 की गतिविधियों की जानकारी दी तथा आगामी सत्र में शिक्षा में नए आयाम बनाने की बात कही। निदेशक सारस्वत ने गरीब बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, बच्चों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ करने का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य प्रमोद सारस्वत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में परीक्षा में डमी छात्रा पकड़ी गई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में आज वर्धमान खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कंप्यूटर परीक्षा में डमी परीक्षार्थी के तौर पर एक युवती को परीक्षा देते हुए पकड़ा…