समाचार गढ़, 18 अक्टूबर, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान में बजट 2024-25 में घोषित 1508.48 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए 1725.73 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। पीडब्ल्यूडी के संयुक्त सचिव आरके लूथरा ने इस स्वीकृति की घोषणा की है, जिसके तहत प्रदेश भर में 88 नई सड़कों का निर्माण होगा।
इसी योजना के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ से वाया समंदसर होते हुए पूनरासर तक 22 किलोमीटर लंबी सड़क को 7.70 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस स्वीकृति से क्षेत्रवासियों में उत्साह है।
डूंगर कॉलेज, बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी, जिसे विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दौरान जनप्रतिनिधियों को सौंपे गए ज्ञापन में प्रमुखता से शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण से श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय की गांवों से दूरी आधी हो जाएगी, जिससे किसानों का ईंधन और समय बचेगा और आवागमन में सुविधा होगी।
इस सड़क से न केवल किसानों को मंडी तक सीधा जुड़ाव मिलेगा, बल्कि पूनरासर हनुमान धाम जाने वाले यात्रियों के लिए भी बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। क्षेत्रवासियों ने इस महत्वपूर्ण स्वीकृति के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया है।