समाचार गढ़, 24 अगस्त 2024, श्रीडूंगरगढ़। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक, आईएएस सीताराम जाट ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भामाशाहों को इस वर्ष राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी भामाशाह व उद्यमी जतन लाख पारख को उनके विद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं के भौतिक विकास में दिए गए अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। जतन लाख पारख ने विद्यालय भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण, भूमि, और अन्य भौतिक संसाधन उपलब्ध कराकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। विभाग ने उनके इस उल्लेखनीय योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए उन्हें इस वर्ष के भामाशाह सम्मान समारोह में सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस वर्ष का राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 01 सितम्बर 2024 को सुबह 11 बजे “विवेकानन्द सभागार, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर” में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पारख सहित अन्य भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी उदारता से समाज को नई दिशा दी है। बता दें कि भामाशाह पारख ने नेशनल हाईवे 11 स्थित राजकीय सदु देवी पारख कन्या महाविद्यालय का निर्माण करवाकर भवन सरकार को सौंपा था। जतन लाल पारख को सम्मानित किए जाने की खबर से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है, और यह समारोह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वालों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेगा।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…