राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष कुड़ी रविवार को आएंगे बीकानेर
समाचार गढ़, 10 अक्टूबर, बीकानेर। राज्य पुलिस जवाबदेही समिति के अध्यक्ष एच आर कुड़ी रविवार प्रातः11 बजे जयपुर से राजकीय वाहन से सायं 5 बजे बीकानेर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। श्री कुड़ी सोमवार दोपहर 3 बजे राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति में जिले से संबंधित, लंबित प्रकरणों की समीक्षा एवं जनसुनवाई करेंगे। वे जनसुनवाई के तुरंत पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। कुड़ी 14 अक्टूबर (मंगलवार) को बीकानेर से प्रातः 9 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।










