
समाचार गढ़, 31 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में आवारा पशुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इससे आमजन को हानि पहुंचने की संभवना भी बढ़ रही है। कस्बे के मुख्य बाजार में तो ऐसी घटना अक्सर होती है। लेकिन आज सुबह-सुबह मोमासर बास घुमचक्कर रोड पानी की टंकी के पीछे दो आवारा पशु इस कदर भिड़े कि एक बुजुर्ग को लहूलुहान कर दिया। घटना करीब 6.30 बजे की है। सूचना पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस लेकर रोशन अली, आमीर व आरिफ चुनगर मौके पर पहुंचकर 70 वर्षीय घायल बुजुर्ग हुसैन छिम्पा को उपजिला अस्पताल लेकर आये। आवारा पशु की चोट से बुजुर्ग गंभीर घायल होने की वजह से उनका प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।