समाचार गढ़, 29 सितम्बर 2025, श्रीडूंगरगढ़। फल, सब्जी, मनिहारी रेहड़ी मजदूर संघर्ष समिति के बैनर तले सैंकड़ो की संख्या में मजदूर गांधी पार्क पहुंच गए है। यहां ये सभी अपने हाथों में तख्तियां लिए नारे बाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचेंगे। बता दें कि पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया के नेतृत्व में यह रैली निकाली जाएगी। जहाँ अपनी मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेगे। यहां ठेला रेहड़ी पर मनिहारी का सामान बेचने वाली महिलाएं वह ठेलों, रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले मजदूर इकट्ठे हो गए हैं। CPM कार्यालय में शनिवार को सभी इकट्ठे हुए थे और संघर्ष समिति का निर्माण किया था जिसमें निर्णय लिया गया था कि सोमवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकालेंगे और अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखेंगे। संघर्ष समिति का कहना है कि हम वर्षों से रेडी ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं लेकिन प्रशासन की हठधर्मिता के कारण हमें बार-बार हटाकर परेशान किया जा रहा है और विरोध करने पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। संघर्ष समिति की मांग है कि बस स्टैंड में रेहड़ी लगाने के लिए स्थाई जगह, दर्ज मुकदमे वापस लेने, पालिका कर्मी ASI को हटाने की मांग की गई है।










