
समाचार गढ,12 मार्च 2025 विवेक निकेतन इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज कक्षा 8 के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 7 के विद्यार्थियों द्वारा किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए ग्रुप डांस प्रस्तुत किए, शायरी सुनाई और फनी कमेंट्स के जरिए माहौल को खुशनुमा बना दिया। साथ ही म्यूजिकल चेयर जैसे मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए।

कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों को उपहार भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। विद्यालय के निदेशक ने विद्यार्थियों को जीवन की हर चुनौती का साहसपूर्वक सामना करने की प्रेरणा दी और बोर्ड परीक्षा की प्रभावी तैयारी के टिप्स भी साझा किए।

इस यादगार कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की अध्यापिका राधा जाट ने किया। समारोह में विद्यार्थियों ने कई भावनात्मक पल भी साझा किए, जो हमेशा उनकी स्मृतियों में संजोए रहेंगे।
