समाचार गढ़ श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के राज्य राजमार्ग सरदार शहर रोड पर स्थित एक निजी विद्यालय श्रीमती नानूदेवी लक्ष्मीनारायण चाण्डक आदर्श विद्या मन्दिर के प्रवेश द्वार के आगे और सड़क पर गत 2 माह से पाइप लाइन के लीकेज होने के कारण कीचड़ फैला हुआ है। कीचड़ द्वार के आगे ही होने से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों की इस समस्या से विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को सरोकार नहीं है। जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण विद्यार्थियों को आये दिन कीचड़ स्नान करना पड़ता है। यहाँ तीन बड़े लीकेज होने के कारण प्रतिदिन लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहता है, जो हजारों परिवारों की प्यास बुझा सकता है। जलदाय विभाग को सैंकडों बार मौखिक व लिखित सूचना देने के बाद भी आश्वासन के अलावा कोई प्रतिक्रिया नहीं की जा रही है। बड़ा सवाल यह है की आखिर इतने समय से चल रही इस समस्या के बाद मौखिक व लिखित सूचना के बाद भी समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ। आखिर अधिकारीयों की मंशा क्या है।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…