समाचार- गढ़ 15 सितम्बर 2023 श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों द्वारा शनिवार सुबह से बीकानेर में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर जारी अनिश्चितकालीन धरना देर शाम विभागीय अधिकारियों के साथ हुए समझौते के बाद समाप्त कर दिया गया। दरअसल, अधीक्षण अभियंता कार्यालय में दिनभर धरने पर बैठने के बावजूद विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने पर विधायक महिया के नेतृत्व में सैंकड़ों किसानों ने देर शाम अधीक्षण अभियंता सहित तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस में ही घेर लिया और तमाम माँगें पूरी नहीं होने तक ऑफ़िस में ही डटे रहने की चेतावनी दी। जिस पर विभागीय अधिकारियों के अलावा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इसके बाद अधिकारियों ने विधायक महिया व किसानों द्वारा दी गई मांगों के संबंध में निगम के प्रबंध निदेशक को दूरभाष पर अवगत करवाया। इसके बाद विधायक महिया व किसानों के साथ अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा ने बिन्दूवार चर्चा की। किसानों व विभागीय अधिकारियों के बीच क़रीबन डेढ़ घंटे तक चली वार्ता के बाद सभी बिंदुओं पर सहमति बनने के बाद विधायक ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। वार्ता में सीओ सदर शालिनी बजाज, सदर थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीणा, श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन भूराराम के अलावा विभाग के एईएन-जेईएन सहित सैंकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
इन मांगों पर बनी सहमतिः- किसानों के साथ हुई वार्ता में विभाग ने कई मांगों पर तुरन्त स्वीकृति देने एवं अन्य मांगों पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही। वार्ता के तहत विभाग ने श्रीडूंगरगढ़ में जले हुए ट्रांसफ़ॉर्मर बदलने के लिए 52 ट्रांसफ़ॉर्मर तुरंत रवाना करने व शनिवार को भी वितरण जारी करवाने के साथ-साथ बकाया 30 जले ट्रांसफ़ॉर्मर मंगलवार तक बदलने की लिखित सहमति दी। इसके अलावा देराजसर जीएसएस पर 5 एमवीए के ट्रांसफ़ॉर्मर व बापेऊ द्वितीय, दुसारणां जीएसएस पर शनिवार को ही भेजने, बींझासर में 3.15 एमवीए का पावर ट्रांसफ़ॉर्मर सुचारू करने, नये कनेक्शनों के लिए बकाया 103 ट्रांसफ़ॉर्मर 30 सितम्बर तक देने की लिखित सहमति प्रदान की। इसके अलावा क्षेत्र के ग्रामीण जीएसएसो पर प्रस्तावित अतिरिक्त पावर ट्रांसफ़ॉर्मर के अलावा अन्य विद्युत कार्य की स्वीकृति पर प्रभावी कार्रवाई करने की बात कही।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…