समाचार गढ़, 16 मई, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में स्थित मदर के. डी. उच्च माध्यमिक शिक्षण संस्थान विद्यालय में समर कैंप का आयोजन 13 मई से 15 मई तक किया गया एवं आज 16 मई को समर कैंप समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया। समर कैंप में निबंध, मेहंदी,सुलेख, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र देखकर पुरुस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माखनलाल मीणा, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रीड़ी ,निर्णायक मंडल में सरिता फगेड़िया, सुमन थाकन, कानाराम गोदारा, सुमन बुडानिया ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल के रूप में निभाई ।
शाला के निदेशक प्यारेलाल ढूकिया ने आए हुए अतिथियों को ट्राफी एवं श्रीफल, शॉल भेंटकर सम्मानित किया। अतिथि मक्खन लाल मीणा ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में एक अलग ही प्रकार का उत्साह देखने को मिलता है। पढ़ाई के साथ साथ विधालय में समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए,जिससे बच्चों का शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास हो सके। उनके अंदर विभिन्न प्रकार की कला है जो उन्हें दिखाने का अवसर मिले। विद्यालय के एम.डी.उदय सिंह ढूकिया ने आए हुए अतिथियों का माला पहनकर सम्मान किया। कार्यक्रम में विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। समर कैंप के प्रभारी बी.आर. पांडिया एवं सुभाष सिद्ध बाना ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का एवं निर्णायक मंडल टीम एवं मुख्य अतिथि महोदय का कार्यक्रम में अपनी विशेष भागीदारी निभाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बी.आर. पांडिया ने किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी की घोषणा
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024, श्रीडूंगरगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा आज की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद…