समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। भारतीय नववर्ष पर श्रीडूंगरगढ़ में कई आयोजन होने जा रहे हैं। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ में गौसेवार्थ भी बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ की सभी सुंदरकांड मंडलियों द्वारा गौसेवार्थ सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। यह कार्यक्रम नववर्ष से पहले 21 मार्च को रात्रि 8 बजे से शुरू होगा। सुंदरकांड पाठ का आयोजन हाई स्कूल रोड मातुश्री भवन के पास रखा गया है। इस कार्यक्रम में जो भी सहयोग की राशि आएगी उसे गौ सेवार्थ लगाया जाएगा। कार्यक्रम के सहयोगी भाजपा नेता व समाजसेवी बृजलाल तावनियाँ एवं जैन स्टोर है।
इन मंडलियों के द्वारा किया जाएगा सुंदरकांड का पाठ- भवानी विष्णु देरासरी एंड पार्टी, हनुमान कुदाल एंड पार्टी, कैलाश सारस्वत एंड पार्टी, गौ सेवार्थ सुंदरकांड मंडली,
व्यास सुंदरकांड मंडली, चुरा मंडली, हनुमान मंडली बिग्गाबास, राधे छंगाणी एंड पार्टी, मुकसा एंड पार्टी सामुहिक वाचन करेंगे।