25 को रवाना होगा इस गांव से सुपरफास्ट संघ, तैयारियों में जुटे पद यात्री, झोरड़ा में दो दिवसीय मेल आज से शुरू
समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़ 19 सितंबर 2023। पैदल जाने वाले यात्री संघों की हर तरफ धूम मची हुई है।रामदेवरा,झोरड़ा,खाटू श्याम जी,सालासर सहित हर तरफ पैदल यात्रियों के जत्थे नजर आ रहे हैं।रामदेवरा झोरड़ा के बाद पैदल यात्री सालासर बालाजी महाराज को जाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा से हर साल की भांति यहां से दो पैदल यात्री संघ सालासर के लिए रवाना होगे।दोनो ही संघ 25 सितंबर को रवाना होगे ।जहां एक विशाल संघ 25 सितंबर को सुबह हनुमान जी महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना कर जुलूस के साथ रवाना होगा तो वहीं दूसरा सुपरफास्ट संघ दोपहर दो बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होगा।संघ के संचालक मानाराम ,श्रवण कुमार मेघवाल ने बताया कि इस संघ में करीब चालीस पैदल यात्री रवाना होंगे। पैदल यात्रा को लेकर तैयारिया शुरू कर दी गई है।
झोरड़ा में मेला आज से – नागौर जिले में स्थित झोरड़ा गांव में ऋषि पंचमी पर भरने वाला सर्पों के देवता श्री हरिराम जी महाराज का प्रसिद्ध वार्षिक दो दिवसीय मेला आज से शुरू हो गया है। झोरड़ा से रमेश दाधीच ने बताया कि आज बाबा का रात्रि विशाल जागरण होगा जिसमे कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकारों द्वारा बाबा श्री हरिराम जी महाराज के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले में राजस्थान सहित आसपास के राज्यो पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र,गुजरात,सहित लाखो की तादाद में श्रद्धालु धोक लगाने के लिए पहुंचेंगे।मेले की सभी तैयारियां पूरी करली गई है।मेले के पावन अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से सजाया गया है। दो दिवसीय मेले को देखते हुए यहां सैंकड़ों की संख्या में प्रसाद,खिलोने,मनिहारी,कृषि ओजार सहित कई तरह की अस्थाई दुकानें भी सज चुकी है।मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ जुट गए। ऋषि पंचमी के अवसर पर श्री डूंगरगढ़ अंचल में प्रत्येक गांव में हरिराम जी महाराज के मंदिर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेगा ।कई गांवो में आज हरिराम जी महाराज के मंदिर पर जागरण भी आयोजित किए जाएंगे।