बीकानेर। 69वीं खेलकूद प्रतियोगिता 2025 में सूरजनसर की 14 वर्षीय हॉकी टीम ने उपविजेता पद हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। यह मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बारसिंहसर और सूरजनसर के बीच खेला गया।
इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरजनसर के प्रधानाचार्य सज्जन कुमार, दल प्रभारी बनवारी लाल और पीटीआई ओमप्रकाश ने टीम का नेतृत्व किया। जीत की खुशी में गांव के राकेश डूडी, नारायण डूडी, चेतनराम मेघवाल और भोमियाजी युवा टीम ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।
चेतनराम मेघवाल ने बताया कि सूरजनसर का स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का पहला विद्यालय है, जिसने हॉकी में जिला स्तर पर उपविजेता का खिताब प्राप्त किया है। कार्यक्रम में सरपंच ओमप्रकाश शर्मा ने भी खिलाड़ियों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया।












