समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ। श्रीडूंगरगढ अणुव्रत समिति के शेष सत्र 2022-23 के लिए सत्यनारायण स्वामी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस संदर्भ में आहूत बैठक में मंत्री के. एल. जैन ने बताया कि सत्यनारायण स्वामी का यह कार्यकाल जून, 2023 तक रहेगा। मुख्य चुनाव अधिकारी रणवीरसिंह खिची और सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में तुलसीराम चौरड़िया ने विधिवत रूप से कार्यभार सत्यनारायण स्वामी को सौंपा। अध्यक्ष बनने के बाद स्वामी को अपने मित्रों और शुभचिंतकों से बधाइयां मिल रही है।










