समाचार गढ़, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर हुई मतगणना में नतीजों पर से तस्वीर साफ हो गई है। जहां एनडीए सरकार को बहुमत मिला है। इसके साथ ही ये तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे है। इसी बीच नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकार के शपथ ग्रहण को लेकर समय तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक 8 जून को मोदी सरकार का शपथ ग्रहण होगा। हालांकि इस बार बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है।
परिणामों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं। जबकि अन्य ने 17 सीटों पर विजय दर्ज की है। बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है। इसको लेकर राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई है। सूत्रों का कहना है कि नरेन्द्र मोदी 8 जून को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7 से 8 बजे के बीच शपथ ग्रहण संभव माना जा रहा है।
अब सरकार बनाने की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जिसको लेकर राष्ट्रपति भवन की ओर से बयान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगली सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन 5 से 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा।
मध्यरात्रि के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, रबी की फसलों को होगा बड़ा फायदा
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 27 दिसंबर 2024। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से श्रीडूंगरगढ़ अंचल में मौसम ने करवट ली है। मौसम विभाग ने पहले ही 26 दिसंबर से 28 दिसंबर तक…