स्विफ्ट डिजायर और पिकअप की जोरदार टक्कर, तीन गंभीर घायल
समाचार गढ़, 29 जुलाई 2025, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड पर सालासर बस स्टैंड से पहले सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट डिजायर और पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में स्विफ्ट में सवार दो और पिकअप में सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्विफ्ट डिजायर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट में कुल तीन लोग सवार थे।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे धनेरू के सरपंच मोहनलाल स्वामी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना, इंदरचंद गोदारा (पुंदलसर) और सुरेंद्र महिया ने काफी प्रयास कर घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से बाहर निकाला। तत्पश्चात निजी वाहन की मदद से घायलों को श्रीडूंगरगढ़ के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इस हादसे में स्विफ्ट में कुंतासर निवासी 22 वर्षीय राजेश पुत्र सोहनलाल जांगिड़ और बाना निवासी 18 वर्षीय महेंद्र पुत्र सीताराम घायल हो गए। पिकअप में सवार बाना निवासी 35 वर्षीय अमरचंद पुत्र जैसाराम नायक घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की सूचना पुलिस को तुरंत दी गई थी, लेकिन पुलिस काफी देर से मौके पर पहुंची। लोगों ने समय पर राहत नहीं मिलने पर नाराजगी भी जताई।फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।











