तहसील स्तरीय टूर्नामेंट का हुआ समापन तोलियासर ने बाजी मारी
समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। 67 वीं तहसील स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता श्रीडूंगरगढ़ का समापन हुआ ।समापन में मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा ताराचंद सारस्वत व तोलियासर सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित रहे।इस कार्यक्रम में हेमनाथ जाखड़, मुखदास स्वामी,ईसर राम, गोविन्द राम भगवान सिंह तंवर उपस्थित रहे।संयोजक सरस्वती उ मा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र चूरा ने बताया प्रतियोगिता का फाइनल मैच में रा उ मा वि तोलियासर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रा उ मा वि श्री डूंगरगढ़ को 105 रन का लक्ष्य दिया जो बनाने में असफल रही और तोलियासर टीम फाइनल विजेता रही ।
जज महिमा दुगड़ का होगा सम्मान, मालू भवन में सम्मान समारोह आयोजित
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव रखने वाली महिमा दुगड़ पुत्री हनुमान मल दुगड़ के वृहद अभिनंदन कार्यक्रम रविवार को मालू भवन…