सामाचार गढ़, 19 मई, श्रीडूंगरगढ। नई दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की स्थिति बनी हुई है. राजधानी के सफदरजंग में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस था. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पूरे क्षेत्र में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है.
राजस्थान में भी गर्मी ने किया बेहाल
मौसम विभाग ने कहा कि पूरे उत्तर भारत में लू की स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के बाड़मेर में अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है और यह दौर अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा. बाड़मेर के अलावा, अधिकतम तापमान फलोदी में 46.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी (झुंझुनू) में 46.3 डिग्री सेल्सियस, जालौर, जैसलमेर, करौली में 46.2 डिग्री सेल्सियस और कोटा, चूरू और बीकानेर में 45.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
राहत मिलने की उम्मीद नहीं’
आईएमडी ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर में लगातार हीटवेव का असर देखने को मिल रहा है. राजस्थान से शुष्क पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. साफ आसमान होने के कारण गर्मी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा. फिलहाल तत्काल राहत की उम्मीद नहीं है.’