
उपज्यो 2 सूरज उगियो आज म्हरे आँगने
बिरो भात भरन ने आयो है सागे भावज भातिजा ने लायो है !
समाचार गढ़। श्रीडूंगरगढ़ के गाँव रीड़ी में रहकर मजदूरी से जीवन यापन करने वाली बहिन की शादी है। जब इस बात की जानकारी ग़रीब सेवा संस्थान व गांव वालों को पता चली तो गांव में लोगों ने तय किया कि ज़रूरतमंद बहिन का भात भरना है। जिसके बाद ग़रीब सेवा संस्थान श्री डूंगरगढ़ की टीम के सदस्यों मुखराम जाखड़, मदन सिद्ध, महेन्द्र गोदारा, गाँव रिड़ी की टीम में हरीराम, रामचंद्र लक्ष्मण, मामराज, भेराराम, मालाराम, जगदीश, मनोज जाखड़, सहीराम, विजयपाल नाई ,आईदान, जगदीश, अर्ज़ुन जाखड़, द्वारिका प्रसाद शर्मा एवं गणमान्य उपस्थित रहे। आज गाँव रीडी में एक ज़रूरतमंद बहिन का मायरा भरा गया। ये ग़रीब सेवा संस्थान परिवार द्वारा भरे जाने वाला ग्यारहवाँ मायरा है।
संस्थान के सदस्य प्रदीप तंवर द्वारा चुनरी ओढाकर भात भरा गया। संस्थान के सदस्यों व युवा टीम ने मायरे में नकद राशि, गहने सहित सभी तरह का घरेलू सामान भेंट किया।
ग़रीब सेवा संस्थान टीम की मुहिम पर रिड़ी परिवार की बेटी की शादी में 50 से अधिक भाई भाती बनकर शामिल हुए।






