माकपा तहसील कमेटी की बैठक में सरकार पर जमकर निशाने, संगठन ने तय किए अहम कार्यक्रम
समाचार गढ, श्रीडूंगरगढ़। माकपा तहसील कमेटी की शनिवार को हुई बैठक में संगठन मजबूती, SIR प्रक्रिया और आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। किसान नेता गिरधारीलाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में तहसील पर्यवेक्षक सीमा जैन व अशोक शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रस्ताव के साथ की गई। बैठक में बताया गया कि 18-19 दिसंबर को बीकानेर में जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित होगा, जिसमें करीब 70 गांवों व शहर के 125 प्रतिनिधि भाग लेंगे। संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि 14 दिसंबर को माकपा कार्यालय में अगली तहसील स्तरीय बैठक होगी, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की अंतिम रूपरेखा तय की जाएगी। इस दौरान पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा— “समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद के लिए बिजली-पानी के बिल अनिवार्य बताकर प्रशासन किसानों को परेशान कर रहा है, जबकि ऐसा कोई आदेश सरकार ने जारी ही नहीं किया। यह फैसला किसान विरोधी है और माकपा इसका पुरजोर विरोध करेगी।” पर्यवेक्षक अशोक शर्मा ने भी SIR प्रक्रिया को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा— “सरकार SIR प्रक्रिया का गलत इस्तेमाल कर मनमानी थोप रही है। कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मजबूती से जुड़ें और जनता के बीच वास्तविक स्थिति रखें।” बैठक में तहसील सचिव मुखराम गोदारा, पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, दानाराम प्रजापत, सतुनाथ, हशन, शौकीन, ताहिर, सुभाष जावा, जावेद, आमिर, समीर पावटे, मुकेश ज्याणी, गौरव टाडा, दौलतराम मेघवाल, मालाराम सांसी, मनीष नायक, कैलाश बारूपाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।











