समाचार गढ़ 11 सितम्बर2024 श्री डूंगरगढ़ श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के कई गांवो में आज उमड़ घुमड़ कर आई काली घटाओं ने जमकर पानी बरसाया।श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के सातलेरा, बिग्गा, अभयसिंह पूरा,रीड़ी सहित कई गांवो में आज एक घंटे तक झमाझम बरसात हुई।बरसात से फसलों को अच्छा फायदा मिलेगा।किसानों ने बताया कि अगेती मोठ की फसल की फलिया सुख चुकी है जिसके लिए बरसात से नुकसान की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता।बाकी सभी फसल को बरसात से काफी फायदा होगा। इस वक्त बरसात की सख्त जरूरत थी जो आज इंद्र देव ने पूरी कर दी। बिग्गा गांव के बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि आज गांव में अच्छी बरसात हुई है।शर्मा ने बताया कि गांव में 15 अंगुल बरसात हुई है।दूसरी ओर तेज बरसात से बिग्गा गांव में मकान गिरने की सूचना भी मिल रही है।
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य श्री मद्भागवत कथा, प्राण प्रतिष्ठा और जागरण महोत्सव का होगा आयोजन
समाचार गढ़, 22 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया रोड स्थित बाल गोपाल गौशाला समिति में 15 जनवरी 2025 को विशाल जागरण और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस…