समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। बिग्गा – सातलेरा गांव से 2 किमी दूर उत्तर दिशा रोही स्थित गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के धड़ देवली धाम पर असोज माह में लगने वाला मेला 7 अक्टूबर को भरेगा । इसी दिन रात्रि को विशाल जागरण आयोजित किया जाएगा । दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेले को लेकर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। असोज माह की शुक्ल पक्ष की द्वादशी एवं त्रयोदशी को लगने वाले इस मेले में पंजाब, हरियाणा, गुजरात, दिल्ली बाड़मेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, गुजरात सहित देश के कोने-कोने से वीर बिग्गाजी महाराज के भक्त यहां धोक लगाने के लिए पहुंचते हैं। पुजारी मालाराम तावनिया ने बताया कि मेले की तैयारियों को लेकर वीर बिग्गाजी सेवा वाहिनी तथा वीर बिग्गाजी सेवा दल के कार्यकर्ताओं के साथ कमेटी के सदस्य मुस्तैदी के साथ जुटे हुए हैं।
शिक्षा मंत्री का शीतकालीन अवकाश को लेकर बयान, 25 दिसंबर से होगा अवकाश
समाचार गढ़। प्रदेश में सर्दी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। इसी बीच शीतकालीन अवकाश को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शीतकालीन अवकाश…