समाचार -गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में बनी ढाणियों में लगातार आगजनी की घटनाएं घट रही है और किसानों को काफी नुकसान हो रहा है कुछ किसानों के तो इस कदर आग लगी की एक वक्त के खाने के लिए भी अनाज नहीं बचा। भाजपा नेता व समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने बताया कि आज इंदपालसर बास हिरावतान गांव के धर्माराम जाखड़ की ढाणी में आग लगने से झोम्पड़ी व गायों के लिए बना छप्पर जल गया। झोम्पड़ी में रखे कपड़े व छप्पर में एक बछड़ी भी आग के चपेट में आ गई हालांकि उसकी जान बच गई। गनीमत रही कि आस पास के किसानों की सहायता से आग पर जल्द काबू पा लिया गया। जिसके कारण कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
ऊंट गाड़ों को पहनाई गई 70 बेल्ट, वाहनों पर लगाया गया रेडियम
समाचार गढ़, 21 नवम्बर2024, श्रीडूंगरगढ़। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टीम के अभियान का दूसरा दिन भी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान टीम ने ऊंट गाड़ों को 70 सुरक्षा…