समाचार-गढ़ श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सातलेरा की दिखनादी रोही स्थित कांकड़ पर रेलवे लाइन के पास हर साल की भांति इस वर्ष भी सुख समृद्धि की कामना को लेकर गुरुवार को गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज के जागरण का आयोजन किया गया।जिसमे भजन गायिका अर्चना देवी एंड पार्टी ने हरमोनियम से निकलती मधुर ध्वनि के बीच अपनी सुर मधुर ध्वनि से वीर बिग्गाजी महाराज के आस्था से ओत प्रोत भजनों की प्रस्तुतियां देकर ऐसा भक्ति का रंग बरसाया कि जागरण में उपस्थित श्रोताओं ने वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों से जंगल को गुंजायमान बना दिया। अर्चना देवी ने वीर बिग्गाजी महाराज के भजन रुण झुन बाजे घोड़ी थारा घुंघरा तथा इसी कड़ी में भजन अरज करू मैं बारंबार बिग्गाजी दादा अरज सुनो की अस्थामय प्रस्तुति पर जागरण में उपस्थित श्रोता टैर में टेर मिलाते हुए नाचने लगे।बाल कलाकार मोनू ने अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करते खूब दाद बटोरी ।गणेश वंदना के साथ शुरू हुए जागरण में पूरी रात भक्ति रस की बरसात में श्रोता आनंद लेते रहे ।अर्चना देवी एंड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक धार्मिक भजनों की प्रस्तुति ने जंगल में मंगल का अहसास करा दिया।जागरण में श्रोताओं के लिए चाय पानी की व्यवस्था की गई । जागरण कमेटी के नंदकिशोर तावनिया ने बताया कि जन सहयोग से आयोजित इस जागरण में सातलेरा, बिग्गा, जैसलसर, बाना, अभयसिंह पुरा,सहित आस पास के खेत ढाणियों से बच्चे महिलाओं सहित सैकड़ों की तादाद में श्रोताओं ने यहां पहुंच कर भजनों का आनंद उठाया।जागरण के दौरान गौ रक्षक श्री वीर बिग्गाजी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित होती रही ।जागरण में उपस्थित श्रोताओं को प्रसाद का वितरण किया गया।
सुबह खाली पेट खा लें कच्चे लहसुन की एक कली, नसों में जमा सारा कोलेस्ट्रॉल हो जाएगा साफ!
समाचार गढ़, 23 दिसम्बर 2024। लहसुन, सदियों से अपनी औषधीय गुणों के लिए जाना जाता रहा है। यह छोटी सी कली कई बीमारियों के लिए रामबाण मानी जाती है। खासकर,…