समाचार गढ़, 25 सितम्बर, श्रीडूंगरगढ़। कस्बे के दयानंद विद्या निकेतन में चल रही 68वीं खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत तीसरी मलखंभ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मलखंभ के पितामह के नाम से विख्यात उदय विश्वनाथ देशपांडे, जो मुंबई से मलखंभ के सेक्रेटरी जनरल और मुख्य प्रशिक्षक हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों के साथ विचार-विमर्श किया और उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए उत्साहवर्धन किया। देशपांडे महाराष्ट्र से हैं और उन्होंने भारत सहित 50 से अधिक देशों में पाँच हजार से अधिक लोगों को मलखंभ की प्रशिक्षण दी है। उनकी लिखी मलखंभ की रूल बुक भी प्रसिद्ध है। इस वर्ष उन्हें राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है। उनके आगमन पर विद्यालय के संचालक सुभाष चंद्र शास्त्री ने माला पहनाकर स्वागत किया और प्रधानाचार्य विनोद बेनीवाल ने उनका आभार व्यक्त किया।
राष्ट्रीय स्तर पर जय हिंद स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई मेडल किए अपने नाम
राष्ट्रीय स्तर पर जय हिंद स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, कई मेडल किए अपने नामContentsपदक विजेता खिलाड़ी:कोच की मेहनत और खिलाड़ियों का जज्बाखिलाड़ियों और परिवारों में खुशी का…