समाचार गढ़, 24 अक्टूबर 2025। बीकानेर के छत्तरगढ़ में भेड़-बकरी चोरी करने आए बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग उमाराम की निर्मम हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह धान मंडी के पास उनका शव चारपाई पर पड़ा मिला। चेहरे पर प्लास्टिक टेप बंधा हुआ था, जिससे दम घुटने से मौत होना माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, उमाराम रात में अपने पशुओं की रखवाली के लिए बाड़े के पास सोए थे। परिवार के बाकी सदस्य पास ही सो रहे थे, जिन पर बदमाशों ने पेस्टिसाइड छिड़ककर बेहोश कर दिया। सुबह परिजनों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। थानाधिकारी अनिल कुमार पुलिस टीम, फोरेंसिक दल और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के इलाके में सघन जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटना से क्षेत्र में आक्रोश है। ग्रामीणों ने हत्या और चोरी की वारदात के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कहा कि पूरा मामला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्पष्ट होगा।










