समाचार गढ, 11 अगस्त 2025। श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस समय क्षेत्र में मूंगफली की फसल खड़ी है और बारिश नहीं होने से सिंचाई पूरी तरह कुओं पर निर्भर है। ऐसे में किसानों को बिना रुकावट और पूरी क्षमता से बिजली उपलब्ध कराना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रांसफार्मर या जीएसएस में कोई खराबी या शिकायत मिले तो तुरंत कार्रवाई कर सप्लाई बहाल की जाए, ताकि फसल को नुकसान न पहुंचे। विधायक ने जोर देकर कहा कि किसान अन्नदाता हैं और उनकी जरूरतें सर्वाेच्च प्राथमिकता पर पूरी की जाएंगी।










