समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। मंगलवार देर रात पुलिस को झूठी सूचना देकर परेशान करना एक युवक को महंगा पड़ गया और पुलिस ने झूठी सूचना के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार ने बताया कि दीपकसिंह पुत्र मातुसिंह निवासी भालेरी चुरू ने पुलिस को इतला करते हुए कहा कि उसके साथ लखासर मंदिर के पास मारपीट हुई है और उसके 2.5लाख रुपये लूट लिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए हैडकांस्टेबल सुरेशकुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी आदि खंगालते हुए गहनता से जांच की। हेड कॉन्स्टेबल सुरेशकुमार ने बताया कि मामला इतला के उलट पाया गया। दीपक और लखासर निवासी मदनसिंह और भवानीसिंह शराब के नशे आपस में झगड़ रहे थे। इस कारण पुलिस ने तीनों को धारा 151 में गिरफ्तार किया।
एआई की निगरानी में महाकुंभ: गुमशुदा श्रद्धालुओं को जोड़ने की तकनीकी क्रांति
समाचार गढ़ 22 नवंबर 2024, प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार पहली बार इतने व्यापक स्तर पर महाआयोजन का डिजिटलाइजेशन कर रही है।…